पोतों के साथ दौड़े दादा, हरदड़ा प्रतियोगिता हुई

By रिपोर्ट - अशोक राईका
2023-01-09 15:08:36 0 Comments 1,200

शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले में प्रतियोगिता हुई

झुंझुनूं, 9 जनवरी। शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेला 2023 में सोमवार को मेला दर्शकों में भारी उत्साह देखा गया। मेले में लगभग 80 लाख रूपए की बिक्री दर्ज हुई तथा लगभग 50 हजार दर्शक मेला देखने आए। मेले में आए दर्शकों ने स्टाल्स पर खरीदारी, मनोरंजक झूलों तथा खान पान की स्टाल्स पर भारी उत्साह दिखाया। सुबह के समय हरदड़ा पुरूष वर्ग व दादा पोता दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन उद्यम प्रोत्साहन संस्थान झुंझुनूं के सौजन्य से किया गया। हरदड़ा पुरूष वर्ग में प्रथम नूआं, द्वितीय गुंसाई धाम सीतसर की टीम रही। इस प्रतियोगिता में कुल 13 टीमों ने भाग लिया। महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार द्वारा विजेता टीम को नकद पुरस्कार एवं स्मृति चिह्न तथा उप विजेता टीम को नकद पुरस्कार एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। दादा पोता दौड़ प्रथम श्रवण कुमार पुत्र मयंक हमीरवास बजावा, द्वितीय रणवीरसिंह व भावना बास नानग, तृतीय लीलाधर व दक्ष झुंझुनूं, रहे। अभिषेक चोबदार द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को नकद पुरस्कार एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त दोनों प्रतियोगिताएं मालीराम ओला खेल विभाग झुंझुनूं, नीलम चौधरी, धर्मपाल सिंह, छोटूराम, महिपाल, गंगाधर, खजानी ओला, इंदू, कमला, सुरेश कुमार आदि शारीरिक शिक्षकों के सम्मिलित सहयोग से संपन्न हुई। मंगलवार को दिन के समय सुबह 11 बजे से महिला तीन टांग की दौड़ व दोपहर 2 बजे से महिला म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता आायोजित की जाएगी। इसी प्रकार से डॉ. सलाउदीन चोपदार फाउंडेशन झुंझुनूं के सौजन्य से शाम पांच बजे से अंतर विद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता थीम आधारित आयोजित की जाएगी। इस मेले में मुख्य रूप से किसानों के लिए लावणी के लिए उन्नत कृषि यंत्र लकड़ी के हस्तशिल्प, स्टोन ज्वैलरी एवं मार्बल हस्तशिल्प, स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए पारंपरिक परिधान, कश्मीर का हस्तशिल्प शॉल, टोंक का ऊनी नमदा, जयपुर की कोटा का सजावटी सामान, अलवर का कागजी टेराकोटा, लोहार्गल एवं खेतड़ी का आचार, बाड़मेर की बैडसीट, दिल्ली के कटलरी का सामान, टेराकोटा की मूर्तियां, चाबी-छल्ला, शिक्षण संस्थाएं आदि स्टाल्स पर दर्शकों का खरीदारी में भारी उत्साह देखा गया। मेले में स्थापित कोटा की स्टाल परद 40 सैकंड में तैयार होने वाली मिक्स फ्रूट आइसक्रीम आकर्षण का केंद्र रही।

Top News