कोलसिया में रक्तदान शिविर मे 134 यूनिट रक्त संग्रहित ::Yash Deep Khabar

कोलसिया में रक्तदान शिविर मे 134 यूनिट रक्त संग्रहित

By रिपोर्ट - राकेश सोनी
2023-01-13 03:11:10 0 Comments 1,200

लोगों की ज़िंदगी बचाना लक्ष्य बना तो रक्तदान को अभियान बनाया

यशदीप खबर . कोलसिया कोलसिया निवासी कांस्टेबल संजय दूत की द्वितीय पुण्यतिथि पर गुरुवार को गांव के बस स्टैंड के स्थित सुरजल माता गेस्ट हाउस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सुबह सवा नौ बजे से किया गया। शिविर के दौरान रक्तदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। शिविर मे युवक व महिलाओं ने बढ-चढ़कर रक्तदान किया। हमारा संकल्प हैं कि रक्त के अभाव मे किसी की जान नहीं जाने देंगे। शिविर मे मानवता ब्लड बैंक सीकर ने कुल 134 यूनिट रक्त संग्रहित किया। नेमीचंद दूत ने बताया कि शिविर में मनीराम दूत, सुभाष दूत पूर्व सरपंच, दिलीप दूत, सुमेर, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. संदीप जाखड़, बहादुरसिंह, विनोद, मघराज, श्रीचंद, बाबूलाल, ओमप्रकाश, बनवारीलाल नेहरा, प्रवीण चौधरी, विक्रम, नंदलाल दूत, मामचंद दूत सूबेदार, सतवीर पंच, सुनील एडवोकेट, कमल कालेर, सुनिल, अजीत, राहुल, विजय निखिल व राजवीर आदि मौजूद थे।

Top News

Error
Whoops, looks like something went wrong.