स्वामी विवेकानंद जयन्ती पर युवा दिवस का आयोजन ::Yash Deep Khabar

स्वामी विवेकानंद जयन्ती पर युवा दिवस का आयोजन

By रिपोर्ट - महेश बड़सीवाल
2023-01-13 03:13:21 0 Comments 1,200

रामकिशन जुगल किशोर बरासिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय

यशदीप खबर . सूरजगढ़ रामकिशन जुगल किशोर बरासिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय संयुक्त सचिव डॉ. एनएल अरड़ावतिया रहे। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि प्रबंध समिति सदस्या जया पाठक रही। दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों एवं जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर निकिता शर्मा, भूमि, ज्योति, काजल, पूजा, पुनित, रविना, मनीषा, सोनू, हीनू, राजबाला, ऋतु, आरती, ललिता, अंजलि, जयंती सहित विद्यार्थियों ने भी स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ. मनोज शर्मा, कुरड़ाराम, आलोक शर्मा, डॉ. अनिता जागिड़, पूनम शर्मा, श्रुति शर्मा सहित स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय छात्रा विजयलक्ष्मी़ व आशा ने किया। अंत में पूजा शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Top News

Error
Whoops, looks like something went wrong.