बिजली न मिलने से खफा किसानों ने पावर हाउस पर दिया धरना

By रिपोर्ट - मधु दहिया
2023-01-12 08:29:15 0 Comments 1,200

धरने में रायली, कुहाड़वास, झारोड़ा, जैतपुर के किसान शामील हुए।

यशदीप खबर . बुहाना खेती के लिए तय शेड्यूल के अनुसार बिजली न मिलने से खफा किसानों ने बुधवार को कुहाड़वास के पावर हाउस पर प्रदर्शन किया। छह घंटे तक चले इस धरना-प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंचे खेतड़ी एक्सईएन डीसी बड़गुर्जर ने किसानों को 15 जनवरी तक समस्याओं के समाधान व बिजली आपूर्ति का आश्वासन दिया। उसके बाद किसानों ने धरना खत्म किया। धरने में रायली, कुहाड़वास, झारोड़ा, जैतपुर के किसान शामील हुए। किसानों ने बताया कि कुहाड़वास जीएसएस के गांवों में बिजली की आपूर्ति में काफी दिक्कत आ रही है। र्थी फेस की बिजली की सप्लाई 6 घंटे मिलनी चाहिए जबकि तीन घंटे ही मिल रही है। उसमे भी बिजली 5 से 6 बार ट्रिप हो जाती है। किसानों को तीन घंटे की र्थी फेज बिजली पूरे दिन में पूरी कि जा रही हैं। किसानों को सर्दी में खेतों में बैठकर ही बिजली का इंतजार करना पड़ता है। वहीं बार-बार बिजली बंद होने व चालू होने से पंप व मोटर मशीन पर विपरित असर पड़ रहा है। लो-वोल्टेज की स्थिति में किसानों के बिजली उपकरण व मोटर पर दबाव होने पर जल जाते है। ग्रामीणों ने डिस्कॉम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि अगर समय रहते हुए बिजली के वोल्टेज सही नहीं किए गए और 6 घंटे बिजली पूरी नहीं दी गई तो मजबूर होकर अनिश्चितकालीन धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर सरपंच मनोज चौधरी, सरपंच रमेश भालोठिया, डेलीगेट लोकेद्र, कामरेड ओमप्रकाश झारोड़ा, कैप्टन विधाधर झारोड़ा, हीरा सिंह, संजीत, शीशराम, विनोदसिंह, अजय जांगीड़, महेंद्र, सुनील, मनोज, धर्मेंद्र जैतपुर, दीपक, सुरेश, रघुवीर, बलराज, सुरेश, रवि, विजेद्र, शीशराम, महेद्र, पवन, दीपक राम सिंह अमित सतीश, लीलाराम, रणसिंह सतवीर, विद्याधर, नरवीर, चरण सिंह, नंदलाल, महेंद्र, धर्मेंद्र, ओमवीर, सुनील, हरीश, छोटू राम, रोहतास, भूपेंद्र, भूप सिंह, राजू, मनोज, अनुराग, अजेंद्र, महेश भूरिया, मनजीत, राजकुमार, योगेंद्र, नवीन, गीलूराम आदी मौजूद थे। इनका कहना हैं .. सरकार किसानों को छह घंटे बिजली की आपूर्ति देने का वादा कर रही है, जबकि धरातल पर किसानों को महज तीन-चार घंटे बिजली मिल रही है। ऐसे में किसान सिंचाई नहीं कर पा रहे है। बिजली वोल्टेज कम मिलने से किसानों को नुकसान हो रहा है। स्थिति दयनीय हो रखी है। - ओमप्रकाश झारोड़ा, किसान नेता

Top News