अवैध हथियार के खिलाफ सिंघाना पुलिस की कार्रवाई ::Yash Deep Khabar

अवैध हथियार के खिलाफ सिंघाना पुलिस की कार्रवाई

By रिपोर्ट - मधु दहिया
2023-01-12 10:52:32 0 Comments 1,200

19 साल के एक युवक को अवैध पिस्तौल के साथ पकड़ा

यशदीप खबर . सिंघाना स्थानीय पुलिस ने अवैध हथियार की धरपकड़ के लिए चलाए अभियान के तहत एक और कार्रवाई करते हुए महज 19 साल के युवक को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी युवक के कब्जे से 8 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए। थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशन में अवैध हथियार की धरपकड़ के लिए जिले में विशेष अभियान चला रखा है। उसी के तहत बुहाना डीएसपी मुकेश चौधरी के नेतृत्व में सिंघाना थाना क्षेत्र में भी जांच अभियान जारी है। अभियान के तहत मुखबिर जरिए सूचना मिली सिंघाना थाना क्षेत्र के जयमल का बास के पास एक युवक अवैध हथियार लेकर घूम रहा है। टीम का गठन कर मय जाब्ते के साथ भैसावता कलां से जयमल का बास की ओर गए तो मैन सड़क पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़ा हुआ दिखाई दिया। जिसकी तलाशी लेने पर एक देशी पिस्टल व 8 जिंदा कारतूस बरामद किए। आर्म्स एक्ट में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक दीपक उर्फ सूखा उर्फ डॉक्टर पुत्र बजरंग लाल निवासी पूहानियां को गिरफ्तार कर लिया। कार्यवाही में हैड कांस्टेबल सुभाष लांबा व कांस्टेबल सुरेंद्र काजला का विशेष योगदान रहा। पुलिस आरोपी युवक से अवैध हथियार के बारे में पूछताछ कर रही है। कार्यवाही में गठित टीम में थानाधिकारी भजनाराम, उप निरीक्षक उमराव, सुभाष लांबा, सुशील कुमार, सुरेंद्र काजला, रणवीर व पृथ्वी सिंह रहे।

Top News

best casino onlinebest casino online