नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के महाकुंभ का भव्य उद्घाटन समारोह 13 जनवरी को
विज़्डम सिटी स्थित जीवेम् स्पोट्र्स स्कूल मैदान में होगा चार दिन खेलों का रोमांच, मेहमानों व खिलाड़ियों के सम्मान में होगा ‘लोहड़ी पर्व’, सभी मेहमान खिलाड़ियों का तिलकार्चन, माल्यार्पण कर राजस्थानी पगड़ी पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया
यशदीप खबर . झुंझुनूं शेखावाटी के इतिहास में पहली बार झुंझुनूं की पावन वीर धरा पर सीबीएसई की नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप का भव्य उद्घाटन समारोह झुंझुनूं एकेडमी विज़्डम सिटी के जीवेम् स्पोट्र्स स्कूल में 13 जनवरी को सुबह 11 बजे आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में चित्तौड़गढ से चीफ रैफरी सीपी शर्मा, सीबीएसई ऑब्जर्वर भोपाल से सागर रैकवार, ग्वालियर से हरदीप गिल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला खेल अधिकारी राजेश ओला एवं केडिया हॉस्पिटल के सीनियर फिजिशियन डाॅ. उमेश केडिया उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन समारोह की जानकारी देते हुए जीवेम् स्पोर्ट्स स्कूल के संस्थापक व समूह के चेयरमैन डाॅ. दिलीप मोदी ने बताया कि झुंझुनूं एकेडमी के 250 से अधिक स्टाफ सदस्य पिछले कई दिनों से युद्ध स्तर पर तैयारियां करने में जुटे हैं। सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। सभी ग्राउंड खिलाड़ियों के हुनर व दमखम का इंतजार कर रहे हैं। कल सभी जिलेवासियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का भव्य कार्यक्रम देखने को मिलेगा। जीवेम् समूह संपूर्ण शेखावाटी क्षेत्र में इतिहास रचने जा रहा है। सभी जिलेवासी इस आयोजन को देखने के लिए उत्सुक हैं। झुंझुनूं जिले में पहली बार सभी को मिनी विश्व के दर्शन होंगे। साथ ही सभी मेहमानों व खिलाड़ियों के सम्मान के लिए शाम 6 बजे लोहड़ी पर्व मनाया जाएगा। जिसमें झुंझुनूं म्यूजिक एकेडमी के सदस्य कैरिओके पर अपनी शानदार प्रस्तुतियां देंगे तथा कोच, मैनेजर व खिलाड़ी भी गीत-संगीत प्रस्तुत करेंगे। जीवेम् स्कूल निदेशक आकाश मोदी ने जीवेम् स्पोट्र्स स्कूल के ध्येय वाक्य ‘खेलेगा इंडिया तो खिलेगा इंडिया‘ की थीम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि खेलों को बढ़ावा देने एवं खेल प्रतिभाओं को तराशने का मंच जीवेम् समूह द्वारा तैयार किया जा चुका है। सभी प्रकार के स्पोट्र्स एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोर्ट तैयार हो चुके हैं। सभी खिलाड़ियों के लिए सभी प्रकार की अत्याधुनिक शानदार व्यवस्था कर दी गई है। जिला प्रशासन ने भी सभी प्रकार का सहयोग हमें दिया है। जिस कारण यह आयोजन सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है। पुलिस व मेडिकल टीम ने अपनी सेवाएं प्रारंभ कर दी है। स्कूल की 50 से अधिक बसें सभी बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन तक निर्धारित समय पर पहुंचकर सभी खिलाड़ी, प्रभारी व कोचेज को गन्तव्य तक पहुंचा रही हैं। संपूर्ण भारत के सभी जोन के खिलाड़ी तथा एशिया जोन के सऊदी अरब, ओमान, बहरीन, कुवैत के इंटरनेशनल खिलाड़ी विज़्डम सिटी पहुंच चुके हैं। उन्होंने बताया कि जीवेम् परंपरा अनुसार सभी मेहमान खिलाड़ियों का तिलकार्चन व माल्यार्पण किया गया तथा राजस्थानी पगड़ी पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। जीवेम् छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा ने सभी के लिए छात्रावास में शानदार अत्याधुनिक व्यवस्थाएं की हैं। सभी की जरूरतों एवं सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। भोजन, आवास, नहाने का गर्म पानी, चाय, नाश्ता, 24×7 सभी को उपलब्ध रहेंगे। खास तरह की मेहमाननवाजी सभी टीमों को देखने को मिलेगी। अतिथि देवो भवः की थीम पर हर साधन सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है। प्राचार्य डाॅ. रविशंकर शर्मा ने सभी तैयारियों का पूर्ण जायजा लेते हुए बताया कि इस आयोजन को बहुत प्रशंसा मिल रही है। यह आयोजन इतिहास बनेगा तथा हम इसे बखूबी निभाएंगे। 13 जनवरी से 16 जनवरी तक खूब रोमांचकारी मैच सभी को देखने को मिलेंगे। चीफ रैफरी सीपी शर्मा ने सभी तैयारियों का सूक्ष्म अवलोकन करने के बाद कहा कि बेहतरीन तकनीकी टीम, विश्व स्तरीय बैडमिंटन कोर्ट सहित सभी व्यवस्थाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर की है जो सभी खेल मापदंडों को पूर्ण करती हैं। सीबीएसई ऑब्जर्वर सागर रैकवार ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि देश-विदेश के अनुभवी कोच, शानदार खेल व्यवस्था तथा झुंझुनूं एकेडमी का खेल अनुभव इस आयोजन को वास्तव में ऐतिहासिक बनाएगा।
Popular Articles