स्कूलों में ग्रामीण करें हर संभव मदद : नेहरा ::Yash Deep Khabar

स्कूलों में ग्रामीण करें हर संभव मदद : नेहरा

By रिपोर्ट - अशोक राईका
2023-01-13 02:58:40 0 Comments 1,200

टोंक छिलरी स्कूल में छात्रों को बांटे जूते और जुराब

यशदीप खबर . झुंझुनूं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोंक छिलरी की प्रिंसीपल संजू नेहरा ने आह्वान किया है कि सरकारी स्कूलों के विकास और जरूरतमंद विद्यार्थियों को हर व्यक्ति हरसंभव मदद करें। क्योंकि आज जो शिक्षा स्कूलों में विद्यार्थियों को दी जा रही है। वह आने वाले समय में समाज के लिए सकारात्मक माहौल तैयार करने में मदद करेगी। संजू नेहरा गुरूवार को स्कूल में जूते और जुराब वितरण कार्यक्रम में बोल रही थी। इससे पहले गांव के सतीश कुमार और सुनिल कुमार ने अपने दिवंगत पिता स्वर्गीय फूलाराम मूंड की द्वितीय पुण्यतिथि पर 21 जरूरतमंद विद्यार्थियों को जूते और जुराब दिए। साथ ही भविष्य में भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस मौके पर सभी स्टाफ सदस्यों, विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने स्वर्गीय फूलाराम मूंड को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया। इस मौके पर प्रिंसीपल संजू नेहरा ने स्कूल के व्याख्याता संदीप कुमार द्वारा अपने दिवंगत पिता स्वर्गीय केदारामल कुमावत की पुण्य स्मृति में ज्ञान संकल्प पोर्टल पर 51 हजार रूपए विद्यालय विकास पर देने पर भी आभार जताया। उन्होंने बताया कि ज्ञान संकल्प पोर्टल के जरिए हर एक व्यक्ति विद्यालय विकास में अपनी मदद दे सकता है।

Top News