खेल शारीरिक विकास के साथ निखारते हैं प्रतिभा भी-प्राचार्य भांबू ::Yash Deep Khabar

खेल शारीरिक विकास के साथ निखारते हैं प्रतिभा भी-प्राचार्य भांबू

प्राचार्य प्रो. यशपाल भांबू ने टॉस करवाकर मैच का शुभारंभ किया

यशदीप खबर. झुंझुनूं मुख्यालय के श्री राधेश्याम आर मोरारका राजकीय पीजी महाविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय अंतर संकाय खेलकूद प्रतियोगिता के दुसरे दिन भी रोमांच मुकाबले हुए। प्राचार्य प्रो. यशपाल भांबू ने टॉस करवाकर मैच का शुभारंभ किया। उन्होंने युवाओं को खेल जैसी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि खेल ना केवल शारीरिक विकास करते हैं बल्कि प्रतिभा को भी निखारते हैं। खेल प्रभारी डॉ. धर्मवीर जानू ने बताया कि अंतर संकाय खेलकूद प्रतियोगिता में रस्साकसी, दौड़,लंबी कूद, बॉलीवॉल एवं कबड्डी जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि रस्साकसी में बीएससी एवं कबड्डी प्रतियोगिता में कला छात्रा वर्ग विजेता रहीं। जबकि स्टाफ बॉलीबॉल में रमेश कुलहरी टीम, गोला फेंक में निकिता, सुमित एवं ऊंची कूद में निधि व मोहित विजेता रहे।सहायक आचार्य डॉ. वेदप्रकाश और सत्यवीर भैड़ा ने रैफरी की भूमिका निभाई। इस अवसर पर सहायक आचार्य डॉ.रोहिताश्व कुमार महला, इरशाद अहमद, डॉ. विनोद कुमार, भंवरलाल गहन, हरिराम आलडिया, रमेश कुलहरी, अजय एवं मीनू समेत अन्य मौजूद रहे।

Top News

best casino onlinebest casino online